15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलाला दिवस पर मलाला को भूल गये गृह जिले के लोग

पेशावर: पाकिस्तान में तालिबान की धमकी से बेपरवाह होकर लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करने वाली मलाला यूसुफजई के जन्मदिवस के मौके पर आज पूरी दुनिया में ‘मलाला दिवस’ मनाया गया, हालांकि इस दिन उनके गृह जिले में उनके साहस और संघर्ष को लगभग भुला दिया गया. मलाला दिवस के मौके पर पाकिस्तान में कई […]

पेशावर: पाकिस्तान में तालिबान की धमकी से बेपरवाह होकर लड़कियों की शिक्षा की पैरोकारी करने वाली मलाला यूसुफजई के जन्मदिवस के मौके पर आज पूरी दुनिया में ‘मलाला दिवस’ मनाया गया, हालांकि इस दिन उनके गृह जिले में उनके साहस और संघर्ष को लगभग भुला दिया गया.

मलाला दिवस के मौके पर पाकिस्तान में कई स्थानों पर संगोष्ठियों, सम्मेलनों और समारोहों का आयोजन किया गया. इनमें विद्वानों, शिक्षाविदों और विश्लेषकों ने हिस्सा लिया तथा तालिबान के खिलाफ उनके संघर्ष का स्मरण किया. मलाला आज 16 साल की हो गईं.

मलाला के गृहनगर स्वात में इस दिन पर कुछ खास नहीं हुआ. स्वात में ही तालिबान ने पिछले साल मलाला पर हमला किया था. इस हमले के बाद यहां स्कूल जाने वाली लड़कियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है.स्वात खैबर पख्तूनख्वाह में आता है, जहां की प्रांतीय सरकार इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की है. प्रांतीय सरकार ने मलाला दिवस के मौके पर स्वात में कोई खास कार्यक्रम आयोजित नहीं किया. स्वात से सांसद मुराद सईद ने कहा कि बाल अधिकारों के लिए मलाला की सेवा को कभी नहीं भूला जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें