कराची: पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के मुख्य सुरक्षाकर्मी सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई.
यह विस्फोट शहर के गुरुमंदिर इलाके में बुलेट प्रूफ वाहन को निशाना बनाकर किया गया. इसमें जरदारी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी बिलाल शेख की मौत हो गई. राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने बताया कि कराची में जरदारी हैं, लेकिन हमले के समय वह घटनास्थल से बहुत दूर थे और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. राहत अधिकारी अनवार काजमी ने पीटीआई से कहा कि चार शवों और 12 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.