काबुल: सड़क के किनारे हुए एक बम विस्फोट की चपेट में आकर अफगानिस्तान के ‘हाई पीस कांउसिल’ के एक सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए। दूसरी ओर अफगानिस्तान सरकार ने आज बताया कि देश में हाल में हुई झड़पों में 14 अफगान सैनिकों की मौत हो गई जबकि 64 तालिबान लड़ाके मारे गए
सहायक प्रांतीय पुलिस प्रमुख असदुल्ला इंसाफी ने बताया कि गजनी प्रांत के ‘हाई पीस काउंसिल’ के प्रमुख फाजिल अहमद और उसके साथ यात्र कर रहे और तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
‘हाई पीस काउंसिल’ में करीब 80 सदस्य हैं जिन्हें राष्ट्रपति हामिद करजई ने उग्रवादियों के साथ बातचीत के जरिए समाधान खोजने का काम सौंपा है. काबुल में रक्षा मंत्रलय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान हुई लड़ाइयों और सड़क किनारे रखे बम हमलों में 14 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 27 तालिबान लड़ाके मारे गए हैं.