मनीला: एशिया के सबसे लंबे अर्से से चले आ रहे विद्रोह में एक की समाप्ति के लिए जारी वार्ता के विफल होने के बाद भड़की ताजा हिंसा में फिलीपीनी सेना ने आज आठ कम्युनिस्ट विद्रोहियों को मार गिराया, जिनमें दो महिलाएं हैं.
सैन्य बलों के प्रवक्ता मेजर रमन जंगाला ने कहा कि सोरसोगोन के पूर्वी प्रांत में स्थित दूर दराज के गरीब खेतीहर गांव के निवासियों ने शिकायत की थी कि न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के विद्रोही उन्हें लंबे समय से डरा धमका कर जबरन वसूली कर रहे हैं, जिसके बाद सैनिकों को वहां तैनात किया गया था. जंगाला ने एएफपी को बताया कि लगभग 35 मिनट तक चली इस मुठभेड़ में एनपीए को भारी क्षति हुई, जबकि सरकारी सुरक्षा बल का एक भी जवान हताहत नहीं हुआ.