वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी :एनएसए: की कथित निगरानी गतिविधियों को लेकर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल द्वारा चिंता जताए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें फोन कर इस मुद्दे पर चर्चा की.
दोनों नेताओं के बीच कल फोन पर हुई इस बातचीत का ब्यौरा देते हुए व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रपति और चांसलर ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा कथित रुप से की गई निगरानी की हालिया रिपोटरें पर चर्चा की.
इसमें कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने चांसलर को भरोसा दिलाया है कि अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगियों और साङोदारों की चिंताओं को गंभीरता पूर्वक लेता है.’’ इसके साथ ही इसमें बताया गया है कि दोनों नेता इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए आने वाले दिनों में अमेरिकी और जर्मन सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक के लिए राजी हुए हैं.