21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोनेशिया के असेह प्रांत में तीव्र भूकंप से 22 मरे

इंडोनेशिया : पश्चिमी इंडोनेशिया के भूकंप से क्षतिग्रस्त क्षेत्र में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवक आज राहत और बचाव कार्य में जुट गए. बचाव कर्मियों ने घरों और भूस्खलन के मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश शुरु कर दी है. इंडोनेशिया के असेह प्रांत में कल दोपहर आये 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप में कम […]

इंडोनेशिया : पश्चिमी इंडोनेशिया के भूकंप से क्षतिग्रस्त क्षेत्र में सैनिक, पुलिस और स्वयंसेवक आज राहत और बचाव कार्य में जुट गए.

बचाव कर्मियों ने घरों और भूस्खलन के मलबों में जीवित बचे लोगों की तलाश शुरु कर दी है. इंडोनेशिया के असेह प्रांत में कल दोपहर आये 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी. भूकंप का केंद्र असेह प्रांत के सुमात्र द्वीप के सुदूर पश्चिमी सिरे में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.

नेशनल डिजास्टर मिटीगेशन एजेंसी के सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने कहा कि बेनेर मरिया जिले में भूस्खलन या इमारत गिरने से 12 लोग मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए. उन्होंने आज बताया कि जिले में क्षतिग्रस्त मकान और इमारतों की गिनती अभी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी मध्य असेह जिले में 10 लोग मारे गए और 140 अन्य घायल हो गए. इसके साथ ही करीब 1500 घर और इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. भूकंप से भूस्खलन भी हुए जिसके चलते सैकड़ों लोगों को 10 अस्थायी आश्रयस्थलों में स्थानांतरित करना पड़ा.

नुगरोहो ने बताया कि बचाव दल बेनर मरिया में पहुंच गए हैं जबकि वायुसेना ने क्षेत्र में एक हेलीकाप्टर और सीएन.235 विमान भेजा है.

बेनर मरिया के उप जिला प्रमुख रुसली एम सालेह ने कहा, ‘‘हम अब उन लोगों की तलाश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो कि मलबों में दबे हो सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि जिले के कम से कम 25 घायलों को गहन चिकित्सा देखभाई इकाई में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें