लाहौर: मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमले के बाद कई पाकिस्तानी जेल अधिकारियों के निलंबन की रिपोर्ट केवल घड़ियाली आंसू साबित हुई है क्योंकि प्रशासन ने अभी तक कोट लखपत जेल में किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
बीते शुक्रवार को अन्य कैदियों द्वारा सरबजीत पर किए गए हमले के तुरंत बाद अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि सहायक पुलिस अधीक्षक समेत तीन. चार जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.