25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया का सबसे महंगा तलाक, ब्रिटेन में फायनेंसर ने पत्नी को दिये 53 करोड डॉलर

लंदन : ब्रितानी अदालत में तलाक की निपटान राशि के आधार पर अब तक के सबसे बडे मामलों में से एक मामले में लंदन के एक फाइनेंसर की पत्नी को 53 करोड डॉलर की राशि दिए जाने का फैसला सुनाया गया है. अमेरिका में जन्मीं जेमी कूपर-हॉन (49) को किए जाने वाले इस भुगतान की […]

लंदन : ब्रितानी अदालत में तलाक की निपटान राशि के आधार पर अब तक के सबसे बडे मामलों में से एक मामले में लंदन के एक फाइनेंसर की पत्नी को 53 करोड डॉलर की राशि दिए जाने का फैसला सुनाया गया है. अमेरिका में जन्मीं जेमी कूपर-हॉन (49) को किए जाने वाले इस भुगतान की राशि की जानकारी उस समय सामने आयी, जब अंतिम फैसले से पहले इसकी प्रति वकीलों को उपलब्ध करवाई गयी.

कूपर-हॉन के वकील कथित तौर पर इससे भी बडी राशि के लिए अपील दायर करने पर विचार कर रहे थे. 15 साल तक विवाहित जोडी के रूप में रहने के बाद कूपर-हॉन हेज फंड प्रबंधक क्रिस हॉन (48) से अलग हो गई थीं. इन दोनों ने 70 करोड डॉलर की संपत्ति पर लडाई लडी.

हॉन ने अपनी पत्नी को एक चौथाई हिस्सा देने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उसका तर्क था कि उनकी संपत्ति एक साझेदारी का परिणाम है. इन दोनों की मुलाकात हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान हुई थी और दोनों के चार बच्चे हैं. इन दोनों ने विकासशील देशों में गरीबों की मदद के लिए ‘चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन’ नामक परमार्थ संस्था की स्थापना की थी.

कानूनी सचिव और एक कार मैकेनिक के बेटे हॉन ने वर्ष 2006 और 2011 के बीच कथित तौर पर लगभग एक अरब पाउंड दिए थे. कल्याणकारी सेवा और अंतरराष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए उन्हें इस साल नाइट की उपाधि से सम्मानित किया गया था. हॉन ने अदालत को बताया, लंबे समय से मैं अद्भुत तौर पर धन बनाने वाला व्यक्ति रहा हूं.

लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह वाकई धन के बारे में परवाह नहीं करते और इससे खुशी नहीं आती. कानूनी सलाहकारों ने कहा कि यह निपटान ब्रिटेन में किए गए सबसे बडे निपटान मामलों में से एक है लेकिन यह जानना मुश्किल है कि यह सबसे बडा मामला है या नहीं क्योंकि संभव है कि भारी निपटान राशियों की जानकारी सार्वजनिक की ही नहीं गयी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें