यिवूः दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा चीन के इंडस्ट्रीयल शहर यिवू से शुरू हो गयी है. यह यात्रा 18 नवंबर को शुरू हुई. इस लंबे सफर की मंजिल 21 दिनों के बाद मैड्रिड में खत्म होगी. ट्रेन लगभग 6,200 से भी ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
Advertisement
दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा चीन से शुरू
यिवूः दुनिया की सबसे लंबी रेल यात्रा चीन के इंडस्ट्रीयल शहर यिवू से शुरू हो गयी है. यह यात्रा 18 नवंबर को शुरू हुई. इस लंबे सफर की मंजिल 21 दिनों के बाद मैड्रिड में खत्म होगी. ट्रेन लगभग 6,200 से भी ज्यादा किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यिवू जहां से इस सफर की शुरूआत […]
यिवू जहां से इस सफर की शुरूआत हुई है यह सबसे बड़ा होलसेल बाजार है. इस रेल रूट के जरिये चाइना अपने कारोबार को युरोप में और तेजी से बढ़ा सकता है. इससे चाइना के बाजार में खरीदारी बढ़ेगी और चाइना का माल दूसरे जगहों पर भी आसानी से लाया जा सकेगा. यूवी- मेड्रीड रेल लाइन के सहयोगा से चीन अपने बाजार को बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है.
राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने 40 बीलियन डालर का शुरुआती निवेश किया है. चीन यातायात की सुविधा देकर अपने आर्थिक विकास में नयी नीतियों के माध्यम से विकास की एक नयी नीति अपनायी गयी है. इस माध्यम से अब छोटे व्यापारी ज्यादा सामान खरीद कर थोक के बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत कर पायेंगे. चाइना वैश्विक व्यापार का केंद्र हैं. चीन अपने सामान की बिक्री के लिए पहले ज्यादातर समुद्र से करता था अब इस सुविधा के हो जाने से उसे युरोप और चीन के व्यापार में बढोत्तरी हो जायेगी. इस लंबे रुट के जरिये चाइना कई जगहों को कवर करेगा जिससे उसके व्यापार में तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement