जोहानिसबर्ग : रंगभेद नीति के धुर विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की बड़ी बेटी का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत बहुत ‘नाजुक’ है और कुछ भी हो सकता है दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा ने आज अपनी मोजाम्बीक यात्रा रद्द कर दी.
मकाजिव मंडेला ने बताया कि 95 वर्षीय नेता की हालत अब नियंत्रण से बाहर है. परिवार के सभी लोग मेडिक्लिनिक हार्ट अस्पताल में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नेता से मिलने के लिए जमा हैं, ऐसे में मकाजिव ने कहा, ‘‘मैं फिर दोहराती हूं कि ताता (पिता) की हालत बहुत नाजुक है और कुछ भी हो सकता है.’’फेफड़े में फिर से संक्रमण होने के बाद उन्हें आठ जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रिटोरिया में अस्पताल के बाहर मकाजिव ने मीडिया से कहा, ‘‘लेकिन मैं फिर से इसपर जोर देना चाहती हूं कि सिर्फ ईश्वर जानता है कि अंतिम समय कब है इसलिए हम सभी उनके साथ, ताता के साथ इंतजार करेंगे तब तक जबतक हम परिवार की तरह हैं. वह अभी भी हमें आशा की किरण दिखा रहे हैं, अपनी आंखें खोल रहे हैं, छूने पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, हम उस आशा के साथ जिएंगे, तब तक जबतक की अंतिम समय ना आ जाए.’’
मंडेला के स्वास्थ्य में अचानक बहुत ज्यादा गिरावट आने के कारण राष्ट्रपति जुमा को आज अपनी मोजाम्बीक यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. जुमा दक्षिण अफ्रीका विकास समुदाय के एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में भाग लेने जाने वाले थे.