गाजा सिटी : फलस्तीनी क्षेत्र से दक्षिण इस्राइल में रॉकेट दागे जाने के बाद इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टी के कुछ ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.
इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस्राइल में कई रॉकेट दागे गए हैं. इसके जवाब में इस्राइली वायुसेना ने आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर हमले किए.’’ फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई हमले निजर्न इलाकों में हुए हैं और कोई हतातहत नहीं हुआ.
फलस्तीनी सीमा की ओर से कल दागे गए दो रॉकेट दक्षिण इस्राइल में गिरे थे, लेकिन इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.