सोशल नेटवर्किग साइटों के बीच आगे बढ़ने की होड़ के बीच हर रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है. इसी क्रम में फेसबुक ने बिना किसी पूर्व एलान के एक नया फीचर जोड़ा है. अब आप किसी के स्टेटस पर अपने कमेंट में फोटो पोस्ट कर सकते हैं.
ऐसे करें फोटो पोस्ट
फेसबुक पर किसी के स्टेटस की नीचे आपके कमेंट के लिए जो खाली जगह होती है, उसी के दाईं तरफ एक छोटा सा कैमरा आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप फोटो पोस्ट कर सकते हैं.
हैशटैग के बाद दूसरा बदलाव : हालांकि कमेंट में फोटो पोस्ट करने का ऑप्शन फिलहाल सभी कमेंट में नहीं दिख रहा है. फेसबुक ने कुछ ही दिन पहले ट्विटर की तरह हैशटैग फीचर दिया था. फेसबुक हेडक्वॉर्टर पर इन दिनों एक इवेंट चल रहा है, जिसमें कुछ नया एलान होने की संभावना जतायी जा रही है.