दुबई: कुवैत जल्द निजी क्षेत्र में विदेशी श्रमिकों श्रहित कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए प्रायोजन योजना समाप्त कर सकता है. मीडिया की एक रिपोर्ट में आज कहा गया है कि वीजा के गोरखधंधे को रोकने के लिए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है.
कुवैत टाइम्स ने सामाजिक मामले एवं श्रम मंत्रलय के सूत्रों के हवाले से कहा है कि नई प्रणाली से वीजा में गड़बड़ी को रोका जा सकेगा. ऐसे में नियोक्ता रोजगार परमिट नहीं जारी कर सकेंगे. ऐसे परमिट श्रमिकों को बेच जा सकते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार निजी क्षेत्र के श्रमबल के लिए प्रायोजन प्रणाली को समाप्त करने के लिए मंत्रलय श्रमिक मामलों के लिए सार्वजनिक प्राधिकरण का गठन करेगा. यह प्रायोजन प्रणाली को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम होगा. इस प्रणाली के खत्म होने के बाद नया प्राधिकरण सारे मामले देखेगा.