वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद ने सीनेट से देश के सर्जन जनरल के पद पर डॉक्टर विवेक मूर्ति के नामांकन को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया है. अमेरिका में सर्जन जनरल जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर सरकार का शीर्ष अधिकारी और प्रमुख प्रवक्ता होता है.
‘‘कांग्रेसनल कॉकस ऑन इंडियन एंड इंडियन-अमेरिकन्स’’ के सह अध्यक्ष जोए क्राउली ने कहा, ‘‘पिछले 200 सालों से सर्जन जनरल के पद का मतलब देश के सबसे अच्छे, दक्ष चिकित्सकीय पेशेवर का पद होता है जिसके लिए अमेरिकी नागरिकों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता होता है, जो स्वास्थ्य संबंधी जटिल मुद्दों को सुलझा सके और जो संकट के समय सरकार की प्रतिक्रिया व्यक्त कर सके. ’’ राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मूर्ति को नवंबर 2013 में इस पद के लिए नामित किया था. उनके नामांकन को अभी सीनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है. मूर्ति :37: का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और उन्होंने हार्वर्ड और येल से अपनी पढाई की.
क्राउली ने डॉक्टर मूर्ति के नामांकन के लिए मंजूरी में अब और देर न करने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘ यह बहुत अजीब बात है कि अमेरिकी सर्जन जनरल का पद इतने लंबे समय से रिक्त पडा है, विशेषकर ऐसे समय में, जब हमारा देश इबोला वायरस से निपटने के साथ साथ जन स्वास्थ्य के गंभीर मुद्दों का समाधान कर रहा है.’’
उन्होंने रिपब्लिकन सांसदों पर, राष्ट्रपति द्वारा समर्थित लोगों की आलोचना कर आपात स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘अमेरिकियों का स्वास्थ्य राजनीति से और दलगत भावना से उपर है.’’ क्राउली ने कहा कि जन स्वास्थ्य संबंधी संकट के हल के लिए जन स्वास्थ्य से जुडा नेतृत्व जरुरी है. इसलिए मूर्ति के नामांकन पर स्वीकृति दी जानी चाहिए.
नवंबर 2013 में जब ओबामा ने मूर्ति को सर्जन जनरल के पद के लिए नामित किया था तो क्राउली ने उनका समर्थन करते हुए अमेरिकी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया था. यदि मूर्ति के नाम को सीनेट की मंजूरी मिल जाती है तो वह इस पद पर कार्य करने वाले पहले भारतीय अमेरिकी होंगे.