बाकुबा (इराक): इराक के एक कुर्द प्रभावित कस्बे में कुछ दफ्तरों के बाहर तीन आत्मघाती कार बम हमलों में आज कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से अधिकतर कुर्दिश बलों के पूर्व सैनिक थे.हमले में मामूली जख्मी हुए मेयर वहाब अहमद ने कहा, ‘‘कारा तपाह पर आज सुबह 10:30 बजे(अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 7:30 बजे) तीन कार बमों से विस्फोट किया गया.’’
Advertisement
इराम में कार बम विस्फोट, 25 की मौत
बाकुबा (इराक): इराक के एक कुर्द प्रभावित कस्बे में कुछ दफ्तरों के बाहर तीन आत्मघाती कार बम हमलों में आज कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से अधिकतर कुर्दिश बलों के पूर्व सैनिक थे.हमले में मामूली जख्मी हुए मेयर वहाब अहमद ने कहा, ‘‘कारा तपाह पर आज सुबह 10:30 बजे(अंतरराष्ट्रीय समयानुसार […]
कारा तपाह जलावला के पास है जो बगदाद के पूर्वोत्तर में सरकार समर्थक बलों और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जिहादियों के बीच संघर्ष वाला क्षेत्र है.
मेयर ने कहा कि तीन कार बमों से उनके दफ्तर पर निशाना साधा गया. इस इमारत में कुर्द की आसायेश आंतरिक सुरक्षा सेवा और पैट्रियटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान पार्टी का दफ्तर है. अहमद ने कहा कि विस्फोटों में बिजली विभाग द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली पास की इमारतें और कुर्दिश पेशमर्गा बलों के पूर्व सैनिकों के ब्यूरो का कार्यालय भी गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त हो गये.
स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार में उच्च स्तर के एक सुरक्षा अधिकारी ने मृतक संख्या 27 बताई और कहा कि अधिकतर मारे गये लोग पेशमर्गा सैनिक हैं जो आईएस से मुकाबला करने के लिए स्वेच्छा से बल में लौटे थे. एक स्थानीय संघीय सैन्य अधिकारी ने मृतक संख्या 25 बताई है. यह अभी साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट में किसे निशाना बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement