इस्लामाबादः पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या मामले में रहमान मलिक सवालों के घेरे में आ गये है.
पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पूछताछ के दौरान यह कहा है कि भुट्टो की हत्या सुरक्षा खामियों के कारण हुई है और हत्या के वक्त रहमान मलिक पर सुरक्षा की तमाम जिम्मेवारी थी.
परवेज मुशर्रफ द्वारा रहमान मलिक की भूमिका पर सवाल उठाए जाने के बाद हत्या की जांच कर रहे अधिकारियों ने रहमान मलिक से पूछताछ का फैसला किया है.
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारी अब मलिक से इस मामले में पूछताछ करेंगे. सूत्रों के अनुसार रविवार को हुई पूछताछ में मुशर्रफ ने बेनजीर की हत्या में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या सुरक्षा में खामी की वजह से हुई और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी रहमान मलिक के हाथों में थी.