हांगकांग: हांगकांग में मिर्च के स्प्रे और लाठियों से लैस पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झडप के बाद लोकतंत्र समर्थकों को सडकों से पूरी तरह हटाने और गतिरोध को खत्म करने के लिए अधिकारियों के कार्रवाई करने की आशंका बढ गयी है.
Advertisement
हांगकांग में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झडप
हांगकांग: हांगकांग में मिर्च के स्प्रे और लाठियों से लैस पुलिस की प्रदर्शनकारियों से झडप के बाद लोकतंत्र समर्थकों को सडकों से पूरी तरह हटाने और गतिरोध को खत्म करने के लिए अधिकारियों के कार्रवाई करने की आशंका बढ गयी है. कोवलून के मोंग कोक जिले में कल रात प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झडप […]
कोवलून के मोंग कोक जिले में कल रात प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झडप हुई. सप्ताहांत में यहां लोकतंत्र समर्थक छात्रों और उनके विरोधियों के बीच हिंसक झडपें हुईं थीं.
पुलिस का कहना है कि भीड ने गाली गलौज कर अधिकारियों को उकसाया जबकि छात्रों का कहना है कि पुलिस उन्हें खदेडने की कोशिश कर रही भीड के हमलों से उनकी रक्षा करने में असफल रही. छात्रों ने दावा किया कि पुलिस उन्हें हटाने के लिए आपराधिक गिरोहों के साथ मिल गयी है लेकिन सरकार ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है.
प्रदर्शन के आठवें दिन में पहुंचने के साथ सडकों पर तनाव बना हुआ था क्योंकि प्रदर्शनकारियों को भय है कि पुलिस पिछले सप्ताहांत की तरह ही उन्हें तितर बितर करने के लिए मिच स्प्रे और आंसू गैस का इस्तेमाल कर सकती है.
हांगकांग के प्रशासक, मुख्य कार्यकारी लेउंग चुन-यिंग ने कल टेलीविजन पर एक संबोधन में एक बार फिर लोगों से घर वापस जाने की अपील की और कहा कि प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधित की गयी मुख्य सडकों पर हालात कल तक सामान्य करने की जरुरत है.
हांगकांग में अपने शीर्ष नेता के चुनाव पर चीन द्वारा लगायी गयी रोक के खिलाफ पिछले हफ्ते यहां हजारों लोग सडकों पर उतर आए जिनमें छात्रों की बडी संख्या शामिल थी। 1997 में ब्रिटेन द्वारा चीन को हांगकांग लौटाए जाने के बाद से हांगकांग और चीन में प्रशासन के खिलाफ हुए ये सबसे बडे विरोध प्रदर्शन हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement