ओमाहा (अमेरिका): इबोला वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके एक व्यक्ति ने एक संक्रमित अमेरिकी सहायता कर्मी को रक्तदान किया है. नेब्रास्का अस्पताल में इबोला से संक्रमित अमेरिकी का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है.
Advertisement
इबोला से स्वस्थ हुए व्यक्ति ने अमेरिकी को खून दिया
ओमाहा (अमेरिका): इबोला वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके एक व्यक्ति ने एक संक्रमित अमेरिकी सहायता कर्मी को रक्तदान किया है. नेब्रास्का अस्पताल में इबोला से संक्रमित अमेरिकी का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. डॉक्टर फिल स्मिथ ने बताया कि इबोला वायरस से […]
डॉक्टर फिल स्मिथ ने बताया कि इबोला वायरस से संक्रमित डॉ रिक सकरा गत शुक्रवार को ओमाहा स्थित नेबरस्का मेडिकल सेन्टर पहुंचे और कल उन्हें डॉ केन्ट ब्रैन्टली का रक्त दिया गया.पिछले महीने में अटलांटा में ब्रैन्टली इबोला वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका उपचार किया गया था. वह और सकरा करीबी मित्र हैं.
51 वर्षीय सकरा लाइबेरिया के एक अस्पताल में काम कर रहे थे. उन्हें एक प्रयोगात्मक दवा भी दी गई लेकिन उसके बारे में डॉक्टरों ने बताने से मना कर दिया. बहरहाल, उनका इलाज जारी है.स्मिथ ने बताया कि डॉक्टर चाहते हैं कि डॉ सकरा के इलाज में कोई कसर बाकी न रहे ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement