30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय लड़ाकू विमान हमारे वायु क्षेत्र में घुसेः पाक

इस्लामाबाद, नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने आज दावा किया कि दो भारतीय जेट विमान पंजाब प्रांत में देश की वायु सीमा के तीन नौटिकल मील की दूरी तक घुस आए. पाकिस्तानी विमानों के हरकत में आने के बाद भारतीय विमान वहां से हटे. वहीं दिल्ली में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमित […]

इस्लामाबाद, नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने आज दावा किया कि दो भारतीय जेट विमान पंजाब प्रांत में देश की वायु सीमा के तीन नौटिकल मील की दूरी तक घुस आए. पाकिस्तानी विमानों के हरकत में आने के बाद भारतीय विमान वहां से हटे. वहीं दिल्ली में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमित उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों ने संभवत: सीमा के नजदीक उड़ान भरी होगी.

पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि घटना पंजाब की राजधानी लाहौर से 200 किलोमीटर दूर पाकपट्टन जिले में हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि जेट विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में करीब दो मिनट रहे. पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र के कथित उल्लंघन पर ‘‘गंभीर चिंता’’ जताई और कहा कि वह मामले को 1991 की संधि के विपरीत मानता है जो इस तरह के उल्लंघनों के खिलाफ है.

विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘भारत के दो उच्च गति वाले विमानों के हवाई क्षेत्र उल्लंघन मामले में विदेश मंत्रलय ने भारतीय उच्चायोग के समक्ष गंभीर चिंता जताई है. विमान आज सुबह दस बजकर 40 मिनट पर हेड सुलेमंकी इलाके में चार किलोमीटर अंदर घुस आए.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें