17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाया जाएगा:जरदारी

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत सहित क्षेत्र के सभी देशों के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा. वह कश्मीर जैसे मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान खोजते हुए यह सुनिश्चित करेगा की उसकी धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए ना […]

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज कहा कि पाकिस्तान भारत सहित क्षेत्र के सभी देशों के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए काम करेगा. वह कश्मीर जैसे मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान खोजते हुए यह सुनिश्चित करेगा की उसकी धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए ना हो.

संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए जरदारी ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र के सभी देशों के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं. समृद्धि और विकास का लक्ष्य क्षेत्रीय शांति के बिना नहीं पाया जा सकता.’’ संसद के संयुक्त सत्र को छठी बार संबोधित करने वाले पहले राष्ट्रपति, जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना चाहता है.

नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों का हल खोजने सहित भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के ‘सतत प्रयास’ करने का संकल्प लिए जाने के चार दिन बाद राष्ट्रपति का यह बयान आया है. जरदारी ने कहा, ‘‘भारत के साथ व्यापार व्यवस्था को उदार बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं. हम जल मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं.’’उन्होंने शरीफ सहित सीनेट और नेशनल एसेंबली के सदस्यों से कहा, ‘‘हम कश्मीर के लोगों की इच्छाओं के मुताबिक जम्मू-कश्मीर मुद्दे का समाधान चाहते हैं. हम क्षेत्र में हथियारों का होड़ नहीं चाहते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें