जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत ‘‘गंभीर लेकिन स्थिर’’ बनी हुई है. फेफड़ों में संक्रमण के कारण उन्हें तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रंगभेदी आंदोलन के प्रतीक बने 94 वर्षीय मंडेला के स्वास्थ्य के बारे में राष्ट्रपति कार्यालय ने आज जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया है, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में कोई बदलाव नहीं आया है.’’
मंडेला को शनिवार की सुबह प्रिटोरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस साल उन्हें तीसरी बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. अप्रैल में डाक्टरों ने उन्हें निमोनिया से पीड़ित बताया था और उनके सीने से पानी निकाला गया था. सरकार ने बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति जैकब जुमा ने इस घड़ी में दक्षिणी अफ्रीकी जनता से मादिबा (मंडेला का कुल नाम) तथा उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने की अपनी अपील दोहरायी है.’’
दक्षिणी अफ्रीकी लोगों ने कल गिरिजाघरों में बीमार नेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं कीं. मंडेला अगले महीने 95 साल के होने जा रहे हैं. कल मंडेला के परिवार के लोगों ने अस्पताल में उनसे भेंट की थी. मंडेला की तीन जीवित संतानों में सबसे बड़े मकाजीवे मंडेला और उनके 17 पोते-पोतियों में से एक नदिलेका मंडेला ने उनसे भेंट की. मंडेला की पत्नी ग्रासा माइकल ने एक शिखर बैठक में भाग लेने के लिए अपनी लंदन यात्रा रद्द कर दी है और वह अपने पति के पास हैं.