इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबीलाई इलाके में पाकिस्तानी लडाकू विमानों द्वारा किए गए हमलों में आज कम से कम 18 उग्रवादी मारे गए. ताजा हवाई हमलों में उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर कबीलाई इलाके में उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया था.
सेना के बताया कि खैबर में पांच ठिकानों को नष्ट कर दिया गया जबकि उत्तरी वजीरिस्तान में सात ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए. दोनों स्थानों पर हवाई हमलों में 18 उग्रवादी मारे गए. प्रवक्ता ने बताया कि इन हमलों में आतंकवादियों की कमान और नियंत्रण सिस्टम का भी खात्मा कर दिया गया.
उग्रवादियों द्वारा कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किए जाने के बाद जून में उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान ने यह अभियान शुरु किया था. इस अभियान में अभी तक 600 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं.