बीजिंग : पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत स्थित एक धातु कारखाने में विस्फोट से शनिवार को 68 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 187 अन्य घायल हो गये. दुनिया के कई नामी गिरामी ब्रांडों को सामान की आपूर्ति करनेवाले इस कारखाने को विस्फोट से भारी नुकसान पहुंचा है.
नगर प्रशासन ने कहा कि शांगहाए के पास स्थित जियांग्सू प्रांत के कुनशान शहर में विस्फोट व्हील हब पॉलिशिंग कारखाने में हुआ है. इसका स्वामित्त्व कुनशान झोनग्रांेग मेटल प्रोडक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है. विस्फोट के समय कारखाने में 260 लोग काम कर रहे थे. चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बचावकर्मियों ने घटनास्थल से 40 से ज्यादा शव निकाले, जबकि 28 अन्य की मौत अस्पतालों में हो गयी. अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में संकेत मिला है कि यह विस्फोट कार्यशाला के भीतर पड़े एक ह्यचूर्णह्ण की वजह से हुआ, जिसमें चिंगारी से विस्फोटक आग लग गयी.
* कारखाने के सामने पड़े हैं शव : सोशल नेटवर्किंग साइटों पर प्रसारित तसवीरों में पीडि़तों के क्षतविक्षत शव ट्रकों पर या कारखाने के सामने पड़ दिखाई दे रहे हैं. वहीं कारखाने के बीच से काले धुंए का गुबार उठता दिखाई दे रहा है. विस्फोट के कारण कारखाने की दीवार में दो बड़े छेद हो गये थे और बड़े उपकरण एवं कांच के टुकड़े चारों ओर फैल गये थे. एक स्थानीय रेडियो के मुताबिक, उसने एक मरीज को देखा, जिसके कपड़े और बाल पूरी तरह जल गये थे और उसका शरीर चारकोल जैसा काला पड़ गया था.