वाशिंगटन: गाजा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल पर गोलाबारी की निंदा करने के कुछ ही समय बाद अमेरिका ने कहा है कि उसने इस्राइल की ग्रेनेड और मोर्टार की खेप की आपूर्ति की है. गाजा में स्कूल पर हुए इस हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए थे और 90 अन्य घायल हो गए थे.
पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने कहा, ‘‘अमेरिका इस्राइल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और आत्मरक्षा की एक मजबूत एवं तत्पर क्षमता विकसित करने और उसे बनाए रखने में इस्राइल की मदद करना अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के लिएमहत्वपूर्ण है. यह रक्षा बिक्री उन लक्ष्यों के अनुरुप है.’’ किर्बी के अनुसार, 20 जुलाई को पेंटागन को इस्राइल की ओर से युद्धक सामग्री की एक सामान्य विदेशी सैन्य सौदे की आपूर्ति के लिए अनुरोध पत्र मिला था. इस अनुरोध पर काम किया गया और तीन दिन बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
उन्होंने कहा कि जिन दो युद्धक सामग्रियों के लिए अनुरोध किया गया था, वह इस्राइल की जमीन पर (वॉर स्टॉकपाइल एम्यूनिशन-इस्राइल) में उपलब्ध था. इसलिए उसे भंडार में से इस्राइली रक्षा बल को दे दिया गया.दिन में अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल ने अपने इस्राइली समकक्ष मोशे यालोन से बात करके इस्राइली सुरक्षा के लिए अमेरिकी समर्थन जताया था.
हेगल ने इस्राइल की सुरक्षा के लिए के साथ-साथ अपनी रक्षा के उसके अधिकार के प्रति भी अमेरिकी समर्थन जताया. हेगल ने फलस्तीन में नागरिकों की मौतों और इस्राइल में होने वाली मौतों की बढती संख्या और खराब होती मानवीय स्थिति पर चिंता जताई. इसी बीच अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने हमास और दूसरे आतंकी संगठनों द्वारा नागरिकों को मानवीय ढाल के रुप में इस्तेमाल करने की निंदा करते हुए एक विधेयक पारित किया.
सदन में विदेशी मामलों की समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सदस्य ई रोयस ने कहा, ‘‘अपनी जनसंख्या का इस्तेमाल मानवीय ढाल की तरह करते हुए ज्यादा से ज्यादा इस्राइली नागरिकों की हत्या के हमास के प्रयास एक अपराध हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के स्पष्ट उल्लंघन हैं.’’व्हाईट हाउस ने कहा कि वह आंतरिक रुप से विस्थापित होने वाले उन फलस्तीनियों के लिए बहुत चिंतित है, जिन्हें इस्राइली सेना ने उनके मकान खाली करने के लिए कहा है. ये लोग गाजा में संयुक्त राष्ट्र के आश्रय स्थलों में भी सुरक्षित नहीं हैं.
व्हाईट हाउस के उप प्रेस सचिव एरिक शुल्ट्ज ने कहा, ‘‘हम गाजा में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठान में हथियार छिपाने के लिए जिम्मेदार लोगों की निंदा करते हैं. ये सभी गतिविधियां संयुक्त राष्ट्र की निष्पक्षता की अंतरराष्ट्रीय समझ का उल्लंघन करती हैं.’’