21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में मातमो तूफान, 13 मरे

25 लाख से अधिक लोग प्रभावितआठ प्रांतों में ढाया कहर एजेंसियां, बीजिंग चीन में मातमो तूफान ने आठ प्रांतों में अपना कहर ढाया है. इसमें 13 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही मातमो और रैमेसन तूफानों से मरनेवालों की संख्या 77 पहंुच गयी […]

25 लाख से अधिक लोग प्रभावितआठ प्रांतों में ढाया कहर एजेंसियां, बीजिंग चीन में मातमो तूफान ने आठ प्रांतों में अपना कहर ढाया है. इसमें 13 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 25 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही मातमो और रैमेसन तूफानों से मरनेवालों की संख्या 77 पहंुच गयी है. इस तूफान से चीन के आठ से ज्यादा प्रांत लिओनिंग, चिआंग्सु, झेचियांग, अन्हुई, फुचिआन, चियांग्शी , शानदांग और गुआंगदोंग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. करीब 2,89,000 लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है और 37,000 लोगों को जीने के लिए जरूरी बुनियादी वस्तुओं की तुरंत जरूरत है. इसमें कहा गया है कि मातमो दसवां तूफान हैं, जिसने इस साल चीन को प्रभावित किया है. इस तूफान ने घरों और फसलों को तबाह कर दिया है, जिससे अर्थव्यस्था को 54.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. मातमो से बुधवार को दक्षिणपूर्व चीन के फुचिआन प्रांत में जमीन खिसक गयी और प्रभावित इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं तथा तेज बारिश होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें