अल्जीयर्स : बर्किना फासो से अल्जीयर्स जानेवाला अल्जीरियाई विमानन कंपनी एयर अल्जीरी का एक विमान गुरुवार को उड़ान भरने के 50 मिनट बाद स्थानीय समयानुसार सुबह 5:10 बजे माली और नाइजीरियाई सीमा के निकट किसी रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसका मलबा माली में मिला है.
इसमें सवार 110 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों समेत सभी 116 लोगों की मौत हो गयी. एक सप्ताह में यह तीसरा बड़ा विमान हादसा है. 17 जुलाई को मलयेशियाई एयरलाइंस के यात्री विमान को यूक्रेन के विद्रोहियों ने मिसाइल हमले में मार गिराया था. वहीं, 23 जुलाई को थाईलैंड का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जसमें 51 लोगों की मौत हो गयी.
एयर अल्जीरी के सूत्र ने कहा, विमान उस समय अल्जीरिया की सीमा से ज्यादा दूर नहीं था, जब चालक दल को खराब दृश्यता के कारण तथा अल्जीयर्स-बमाको मार्ग पर किसी अन्य विमान से टक्कर के खतरे से बचने के लिए आसमान में ही घुमाने को कहा गया.
उन्होंने बताया, मार्ग बदलते ही संपर्क टूट गया. वक्तव्य के मुताबिक, कंपनी ने विमान संख्या एएच5017 की तलाश में आपात योजना बनायी. सूत्रों ने बताया कि विमान मैकडॉनेल डगलस एमडी-83 स्पेन की कंपनी स्विफ्टएयर का है. इस पर अलग-अलग देशों के लोग सवार थे. स्पेन के विमान पायलट संघ सेपला ने कहा कि विमान में चालक दल के सभी छह सदस्य स्पेनिश थे. वहीं, स्विफ्टएयर ने पुष्टि की कि उआगादोगू से उड़ान भरने के एक घंटे से भी कम समय बाद रडार से विमान का संपर्क टूट गया. फ्रांस के परिवहन मंत्री फ्रेडरिक क्यूविलर ने पेरिस में कहा कि विमान में कई फ्रांसीसी नागरिक हैं.
इससे पहले खबरों में आया था कि विमान डीसी-9 है. प्रधानमंत्री आब्देलमालिक सेल्लाल के हवाले से अल्जीरियन रेडियो ने कहा, विमान अल्जीरिया की सीमा से 500 किलोमीटर दूर गाओ (माली में) के आसमान में गायब हो गया. इससे पहले, एयर अल्जीरी के एक सूत्र ने कहा था कि विमान से उस समय संपर्क टूट गया, जब यह अल्जीरिया की सीमा से लगे माली के हवाई क्षेत्र में था.
* माली में अस्थिर हैं हालात : उत्तरी माली में अंतरराष्ट्रीय सैन्य हस्तक्षेप के बावजूद हालात अस्थिर हैं. उत्तरी माली में 2012 में जिहादी संगठनों ने कब्जा कर लिया था. बमाको सरकार और उत्तरी माली के सशस्त्र समूहों ने 17 जुलाई को शांति समझौते के उद्देश्य से अल्जीयर्स में बातचीत की थी.
– नाइजीरिया के भीषण विमान हादसे
* फरवरी, 2014 : सी-130 सैन्य विमान खराब मौसम के के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 78 में 70 से ज्यादा लोगों की मौत
* दिसंबर, 2012 : त्लेमसेन के उत्तर-पश्चिम में अल्जीरिया के दो सैन्य विमान आसमान में टकराये, दोनों पायलटों की मौत
* मार्च, 2003 : तमनरासेत में उड़ान भरते ही विमान के एक इंजन में आग लगी और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 103 यात्रियों की मौत हो गयी. सिर्फ एक अल्जीरियाई सैनिक जीवित बचा, जो गंभीर रूप से घायल हो गया. यह अल्जीरिया का सबसे बड़ा नागरिक विमान हादसा था.