गाजा/यरुशलम : गाजा पर हाल के वर्षो के संघर्ष में इस्राइल के सबसे भीषण हमले में आज 97 से अधिक फलस्तीनी मारे गये और हमास के ठिकानों पर हवाई और जमीनी हमले तेज होने से मरने वालों की संख्या 435 के करीब पहुंच गई. इस बीच ‘इंटरनेशनल कमेटी आफ रेड क्रास’ ने अस्थायी संघर्षविराम के प्रयास तेज कर दिये ताकि मरने वालों तथा घायलों को वहां से हटाने का काम हो सके. इस समझौते को इस्राइल और हमास दोनों ने स्वीकार किया.
हालांकि मानवीय संघर्षविराम थोडे समय ही रहा और इस्राइली सेना ने हमास उग्रवादियों पर इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया. इस्राइली सेना के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने ट्विटर पर लिखा कि हमास ने एकबार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इस बार मानवीय आधार पर संघर्षविराम के लिए आईसीआरसी ने पहल की. इस्राइल रक्षा बल उसी के अनुसार कदम उठा रहा है. सैकडों फलस्तीनी आज गाजा शहर में पलायन करने को मजबूर हुए क्योंकि इस्राइली सैनिकों ने पास के कस्बे शेजैया पर हमला तेज कर दिया.
आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता अशरफ अल कुदरा ने कहा कि इस्राइल के आपरेशन ‘प्रोटेक्टिव एज’ शुरु होने के बाद से 435 फलस्तीनी मारे गये हैं जिसमें 112 नाबालिग, 41 महिलाएं और 25 बुजुर्ग हैं. गाजा पट्टी में सूत्रों ने कहा कि इस्राइल की अब तक की कार्रवाई में फलस्तीन के कई बच्चों और महिलाओं सहित करीब 2,500 से अधिक घायल हुए हैं. इस पूरे संकट के कारण करीब 61,000 लोग संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी द्वारा संचालित 49 केंद्रों का रुख कर रहे हैं.इस्राइली सेना की आज की कार्रवाई में हमास के नेता खलील अल हया के बेटे ओसामा अल हया सहित 97 से अधिक फलस्तीनी मारे गए। गोलीबारी में जिंदा बचे लोगों ने कहा कि कई शव सडकों पर पडे हैं.
शेजैया और जेतून इलाकों में इस्राइल के हमलों में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. शेजैया की सडकों पर हजारों लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए देखे गए. अब तक संघर्ष में पांच सैनिकों सहित सात इस्राइली मारे गए जबकि दर्जनों घायल हुए. इससे पहले कल चार सैनिकों की मौत हुई जिसमें से दो की मौत उस समय हुई जब उग्रवादियों ने सेना की वर्दी पहनकर उन पर गोलियां चलाईं. इस्राइली धरती पर एक उग्रवादी भी मारा गया जबकि अन्य सभी गाजा की तरफ भाग गये. हालांकि वे सभी हेलीकाप्टर से गोलीबारी में मार गिराए गए.
गाजा में इस्राइल के रात के हमले को ‘‘युद्ध अपराध’’ बताते हुए हमास ने रेड क्रास पर दो घंटे के मानवीय संघर्षविराम का आहवान किया. हमास ने शेजैया में मरने वालों के शव उठाने और घायलों को राहत देने के लिए आज दोपहर में यह अनुरोध किया. फलस्तीनियों ने क्षेत्र में भीषण आईडीएफ हमले में बच्चों सहित मरने वालों और घायलों की तस्वीरें जारी कीं.
हिंसा के बढने के बीच कतर संघर्ष विराम समझौते को लेकर फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के बीच बैठक की मेजबानी कर रहा है. खबरों में कहा गया कि अब्बास संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से बैठक के बाद हमास के निर्वासित नेता खालिद मिसाल के साथ भी बैठक करेंगे. दोहा में बैठक से पहले हमास ने मिस्र की मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम के प्रयास को खारिज कर दिया था. कतर के अमीर शेख तमीम बिन हम्माद अल थानी दोहा में होने जा रही बैठक की अध्यक्षता करेंगे.