ग्रैबोवो:मलेशियाई विमान एमएच 17 हादसे में मृतकों के शव पहचान में नहीं आ रहे हैं. सुरक्षाकर्मी राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने करीब 100 शव को एकत्र कर लिया है.
बताया जा रहा है कि विमान का मलबा करीब 15 किलोमीटर के दायरे में बिखरा पड़ा है जिस कारण राहत बचाव के कार्य में दिक्कत आ रही है. विमान पूर्वी यूक्रेन के ग्राबोवो नामक स्थान पर गिरा. दर्जनों यात्रियों के क्षत-विक्षत शव अभी भी इधर-उधर पड़े हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो उसने तेजी से एक विमान को जमीन पर गिरते देखा और देखते ही देखते विमान दो टुकड़ों में बंट गया. उसने कहा कि जब मैं खेत में काम कर रहा था तो अचानक तेज आवाज मुझे सुनाई पड़ी. जब मैंने आसमान की ओर देखा तो मुझे यह नजारा देखने को मिला. हादसे के बाद वहां काला धुआं छा गया.
https://www.youtube.com/watch?v=ovFjD1bHIM8
विमान के टूटे हुए लाल और नीले रंग के डैने साफ पहचान में आ रहे थे. मलेशियाई एयरलाइन के विमानों में यही रंग इस्तेमाल होते हैं. यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे एक विद्रोही सर्गेई ने बताया कि उसने बालकनी से एक विमान को आसमान से तेजी से नीचे आते देखा. इसके तुरंत बाद उसने दो धमाकों की आवाज सुनी.इसी साल एक मलेशियाई विमान लापता हो गया था जिसकी तलाश अभी तक जारी है. इस प्रकार मलेशियाई विमान में हो रहे हादसों ने सबके कान खड़े कर दिये.