मनीला : फिलीपीन में आये भयंकर तूफान के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 38 हो गयी है. तूफान के कारण देश में लगातार दूसरे दिन लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं और राजधानी में जनजीवन प्रभावित हुआ है.
तूफान राममासुन के कारण बुरी तरह प्रभावित इलाकों और मरने वालों की बढती संख्या को लेकर आ रही खबरों से अधिकारी परेशान हैं. बरसाती मौसम में दक्षिण-पूर्वी एशियाई द्वीप समूह पर आया यह पहला भयंकर तूफान है, जिसमें लगभग 38 लोगों की मौत हुयी है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन परिषद के आंकडों के मुताबिक मरने वाले अधिकतर लोग वे थे जो तूफान के समय घरों से बाहर थे. वे पेडों के गिरने, मकानों के ढहने और उडते हुये मलबे के शिकार हुये हैं. मरने वालों की संख्या बढने की आशंका जताई गई है.