काबुल : काबुल में वायु सेना की एक बस पर आत्मघाती हमले में पांच सैन्य अधिकारियों की मौत हो गयी. राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ हालिया हमला उस समय हुआ है जब अमेरिकी सैनिक वहां से चले गये हैं. 14 जून को राष्ट्रपति चुनाव के बाद से अफगानिस्तान की राजधानी में अपेक्षाकृत शांति रही है. हालांकि मतदान में धोखाधडी के विवाद को लेकर राजनेताओं ने यहां की सडकों पर प्रदर्शन किया है.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दकी ने बताया ‘‘काबुल के पश्चिम में आज सुबह एएनए (अफगान राष्ट्रीय सेना) पर एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना साधा, जिसमें एएनए के पांच अधिकारियों की मौत हो गयी और चार घायल हो गये.’’ उन्होंने बताया कि हमले में पांच नागरिक भी घायल हो गये हैं. यह एएनए वायु सेना का वाहन था.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल जाहिर अजीमी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि हमला सुबह सात बजे :0230 जीएमटी: उस समय हुआ जब सैन्य कर्मी काम पर जा रहे थे. चुनाव के दिन यहां पर देश भर में हिंसा हुयी थी लेकिन सात जून के बाद से काबुल में कोई बडा हमला नहीं हुआ था. सात जून को राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह पर एक आत्मघाती हमला किया गया था. हमले में वह बाल बाल बच गए लेकिन अन्य 12 लोग मारे गये थे.