नयी दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में ठसक के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली कंपनी फेसबुक की सेवाएं आज सुबह से बाधित हो गयी थी, हालांकि दोपहर लगभग पौने दो बजे से फेसबुक की सेवाएं वापस शुरू हो गयीं है.
फेसबुक की सेवा बाधित होने से पूरी दुनिया में सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से जुड़े लोगों के बीच संपर्क टूट गया है. अमेरिका, यूरोप और एशिया में भी फेसबुक की साइट डाउन थी. साइट ओपन करने पर वहां यह सूचना प्रकाशित हो रही है कि खेद है, कुछ गलत हो गया है. हम उसे अतिशीघ्र ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत में भी फेसबुक की साइट डाउन हो गयी थी, हालांकि दोपहर से साइट फिर ओपन होने लगी और लोग एक बार फिर इसकी साइट पर सक्रिय हैं.
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में फेसबुक के 1.23 अरब यूजर हैं. फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग ने वर्ष 2004 में की थी. इसकी स्थापना का उद्देश्य अपने कॉलेज मित्रों से बातचीत करना था. लेकिन धीरे-धीरे इसका प्रसार पूरी दुनिया में हो गया और लोग इसके फैन बन गये हैं. भारत में तो स्थिति यह है कि राजनीति भी फेसबुक के जरिये हो रही है.