मेलबर्न : एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ भारत के रक्षा संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत रक्षा मंत्री एके एंटनी आज आस्ट्रेलिया पहुंच गए.
एंटनी आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ से कल आस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा में आस्ट्रेलिया-भारत रक्षा मंत्री स्तर के संवाद में शामिल होंगे. एंटनी आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय रक्षा मंत्री हैं. वह आस्ट्रेलिया के पश्चिमी शहर पर्थ पहुंचे और वहां उनकी स्मिथ से मुलाकात हुई. वह पर्थ में आयोजित एक स्वागत समारोह में भी शामिल हुए. इस समारोह में पश्चिमी आस्ट्रेलिया के प्रमुख लोग और भारतीय शिक्षाविद्, कारोबारी एवं सामुदायिक संगठनों के लोग मौजूद थे.
उनका यह दौरा उस वक्त हुआ है जब हाल ही में आस्ट्रेलियाई सरकार की ओर से पेश श्वेत पत्र में कहा गया, ‘‘भारत एक महत्वपूर्ण रणनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक ताकत के रुप में उभर रहा है.’’ स्मिथ ने एक बयान में कहा, ‘‘श्वेत पत्र में उन बड़े रणनीतिक बदलावों का उल्लेख है जो आर्थिक, रणनीति और सैन्य ताकत का हमारी ओर स्थानांतरण के तौर पर हो रहे हैं.’’