वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रतिष्ठित भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक को अपने प्रशासन में महत्वपूर्ण वैज्ञानिक पद पर नियुक्त किया है.व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि सेतुरमण पंचनाथन आईआईटी के छात्र रहे हैं. उन्हें नेशनल साइंस फाउंडेशन के प्रतिष्ठित नेशनल साइंस बोर्ड के सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया है. वर्ष 1981 में विवेकानंद कॉलेज (मद्रास विश्वविद्यालय) से भौतिकी में स्नातक पंचनाथन ने वर्ष 1986 में चेन्नई में इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड के लिए डेटा कम्युनिकेशन इंजीनियर के तौर पर काम किया था.
पंचनाथन ने वर्ष 1984 में आईआईएससी बेंगलूर से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने आईआईटी से एमटेक की उपाधि ली और फिर ओटावा, कनाडा से इन्होंने पीएचडी :डॉक्टरेट: की डिग्री हासिल की.अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में वर्ष 1998 से ही वे कई विभिन्न पदों पर रहे. इसके अलावा वे वहां वर्ष 2009 से कम्प्युटिंग एंड इंफॉर्मेटिक्स में प्रोफेसर भी रहे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में 400 से अधिक लेख का प्रकाशन किया और 100 से अधिक स्नातक छात्रों, शोध इंजीनियरों और शोध वैज्ञानिकों के सलाहकार रहे जो आज कई अकादमियों और संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर बने हुए हैं.