वाशिंगटन : राष्ट्रपति ओबामा ने आज अमेरिकी सेना को इराक में ‘‘वापस युद्ध में भेजने’’ से इनकार किया लेकिन साथ ही कहा कि वह हिंसक इस्लामी उग्रवाद से निपटने में युद्ध से जर्जर देश की मदद करने के लिए अन्य विकल्पों को खंगाल रहे हैं.
व्हाइट हाउस के उद्यान में ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अमेरिकी सेना को इराक में वापस युद्ध में नहीं भेजेंगे, लेकिन मैंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से कहा है कि वह इराके के सुरक्षा बलों की मदद के लिए अन्य सभी विकल्पों को तैयार करें. और आने वाले दिनों में मैं उन विकल्पों पर विचार करुंगा.’’ ओबामा ने कहा, ‘‘अंतत: अपनी समस्याओं को सुलझाने की जिम्मेदारी इराक की ही है.’’
विस्तार से कोई जानकारी दिए बगैर उन्होंने कहा, ‘‘वहां कुछ लघुकालिक चीजें होंगी जिन्हें सेना की मदद से किया जाना होगा और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम सभी विकल्पों पर विचार कर रही है.’’ राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका आश्वासन के बगैर किसी सैन्य कार्रवाई में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इराकी सरकार आश्वासन दे कि वह देश को जोडने के लिए कदम उठाएगी और साम्प्रदायिक तनाव को कम करने का प्रयास करेगी.