वाशिंगटन : इंटरनेट सर्च सेवा प्रदाता कंपनी गूगल ने 50 करोड डालर नकद में उपग्रह बनाने वाली कंपनी स्काईबाक्स को खरीदने का समझौता किया है. उम्मीद है कि इस सौदे से गूगल अपने खुद के उपग्रह छोडने की स्थिति में होगी जिससे हवाई चित्र लेने तथा दुनिया भर में दुरुह क्षेत्रों तक इंटरनेट संपर्क प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी.
सिलिकॉन वैली स्थित कंपनी ने कल एक विज्ञप्ति में बताया कि स्काईबाक्स के उपग्रहों से गूगल को गूगल मैप को अद्यतन चित्रों आदि के साथ बिल्कुल सही रखने में सहायता मिलेगी. गूगल ने कहा है कि इस सौदे को अमेरिकी नियामक से मंजूरी मिलना अभी शेष है.