रमादी: जेहादियों ने इराकी शहर रमादी के विश्वविद्यालय परिसर में आज कर्मचारियों एवं छात्रों को बंधक बना लिया. इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की पिछले कई महीनों से सरकार विरोधी पक्षों से भीषण लडाई चल रही है.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा पिछले तीन दिन में यह तीसरा बडा अभियान है. इससे पहले कल उत्तरी इराक में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था तथा बृहस्पतिवार को समारा शहर में एक बडा हमला हुआ था.पुलिस के अनुसार इस्लामिक स्टेट आफ इराक तथा लेवांट समूह के आतंकवादी करीब के अल ताशा इलाके से विश्वविद्यालय में घुस गये. उन्होंने विश्वविद्यालय के पहरेदारों को मार डाला और उसके मुख्य द्वार की ओर जाने वाले पुल को उडा दिया. एक पत्रकार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने परिसर को पूरी तरह से घेर लिया है.
इस हमले से एक दिन पहले ही उत्तरी प्रांत निनेवेह में आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच हुई भारी लडाई तथा एक अल्पसंख्यक समूह को निशाना बनाकर किये गये दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट में कम से 36 लोग मारे गये थे.आतंकवादियों ने कल ही एक बडे हमले में समारा के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा जमा लिया. इस हमले को भीषण लडाई एवं हेलीकाप्टर के हमलों के जरिये नाकाम किया गया.इराक में 2006..07 के बाद से हिंसा अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है. 2006..07 में हजारों लोग इराक के शिया बहुसंख्यकों एवं सुन्नी अरब अल्पसंख्यकों के बीच संघर्ष में मारे गये थे.