21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक- ट्विटर से जुड़ा सीआईए

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने भी फेसबुक और ट्वीटर पर अपना अकांउट खोल लिया है. सोशल मीडिया से जुड़ते ही बड़ी संख्या में लोग सीआईए के पेज से जुडने लगे.साथ ही में एजेसी के कदम को लेकर ऑनलाइन बहस भी शुरु हो गयी है. सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) ने नौ घंटे से भी […]

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने भी फेसबुक और ट्वीटर पर अपना अकांउट खोल लिया है. सोशल मीडिया से जुड़ते ही बड़ी संख्या में लोग सीआईए के पेज से जुडने लगे.साथ ही में एजेसी के कदम को लेकर ऑनलाइन बहस भी शुरु हो गयी है.

सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) ने नौ घंटे से भी कम वक्त में 268,000 फोलोअरों को कल अपनी ओर आकर्षित किया. उनका पहला ट्वीट रहा हम न इसकी पुष्टि कर सकते हैं और न ही नकार सकते हैं कि यह हमारा पहला ट्वीट है. इसे 170,000 बार दोबारा ट्वीट किया गया.करीब एक लाख लोगों ने इसे अपना पसंदीदा ट्वीट बनाया.

माइक्रो ब्लोगिंग साइट पर आने के सात घंटे बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने अपना दूसरा ट्वीट किया,ट्वीटर पर स्वागत करने के लिए शुक्रिया.हम बेहतरीन अवर्गीकृत सामग्री बांटने की प्रतीक्षा में है. सीआईए की ट्वीटर से जुडने की खबर ट्वीटर पर आग की तरह फैली और यह सबसे ज्यादा चर्चा में रहे मुद्दों में एक रही. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा, हम खुफिया जानकारी से जुड़े मसलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं लेकिन अब आप सीआईए को फोलो कर सकते हैं. सीआईए फेसबुक से भी जुडा और दिन के आखिर तक 7,300 लाईक्स इसके पेज को मिले.

एजेंसी ने फेसबुक पेज पर लिखा, देश की रक्षा को लेकर हम सबसे पहले हैं. हम वो पूरा करते हैं जो दूसरे नहीं कर सकते हैं और वहां पहुंच जाते हैं जहां अन्य नहीं पहुंच पाते.सीआईए के निदेशक जॉन बे्रनन ने कहा, इन मंचों का विस्तार करके सीआईए जनता से सीधे जुड सकेगा और उन्हें सीआईए के मिशन, इतिहास और अन्य घटनाक्रम की जानकारियां दे सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें