18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन में एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन गिरफ्तार

लंदन/कराची : पाकिस्तान के प्रभावशाली एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन को धनशोधन के आरोप में आज लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. स्काटलैंड यार्ड ने कहा कि 60 वर्षीय एक शख्स धनशोधन के आरोप में लंदन के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक भवन से गिरफ्तार किया गया लेकिन उसने कानूनी कारणों से उसकी शिनाख्त नहीं की. […]

लंदन/कराची : पाकिस्तान के प्रभावशाली एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन को धनशोधन के आरोप में आज लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. स्काटलैंड यार्ड ने कहा कि 60 वर्षीय एक शख्स धनशोधन के आरोप में लंदन के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक भवन से गिरफ्तार किया गया लेकिन उसने कानूनी कारणों से उसकी शिनाख्त नहीं की. पुलिस का कहना है कि अधिकारी लंदन के उत्तर पश्चिम हिस्से में उस रिहायशी पते की तलाशी ले रहे हैं जहां से 60 साल के इस शख्स को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस ने तो हुसैन का नाम नहीं लिया लेकिन पाकिस्तान की मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि एमक्यूएम प्रमुख ही धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. मुत्तहिदा कौम मूवमेंट :एमक्यूएम: के प्रमुख हुसैन 1991 से ब्रिटेन में रह रहे हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान लौटने पर उनकी जान को खतरा होगा. डॉन न्यूज अखबार के अनुसार ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि कराची में ब्रिटेन के वाणिज्य दूतावास को अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि हुसैन की गिरफ्तारी का मुद्दा संवेदनशील विषय है और सरकार सभी कानूनी पहलुओं पर गौर करेगी. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इस विषय पर संसद को विश्वास में लिया जाए. एमक्यूएम के नदीम नुसरत ने लंदन से टेलीफोन पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हुसैन पिछले कुछ समय से बीमार थे और उन्हें आज अस्पताल में ले जाया जाना था लेकिन उसी समय पुलिस उनके निवास पर पहुंच गयी. नुसरत ने पाकिस्तान और उसके बाहर के अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी भावनाओं पर काबू रखने और ऐसा कुछ नहीं करने को कहा है जो उनके नेता के उपदेशों के विरुद्ध हो. उन्होंने कहा कि हुसैन गिरफ्तारी में नहीं बल्कि अपने घर में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें