बीजिंग : उत्तरपूर्व चीन में एक पोल्टरी प्रसंस्करण संयंत्र में आज आग लग गयी जिसमें कम से कम 55 लोग मारे गए और पूरा संयंत्र जल गया.
दमकलकर्मियों के अनुसार जिलिन प्रांत के देहुई शहर के मिशाजी टाउनशिप में स्थित एक बूचड़खाने में सुबह करीब छह बजकर छह मिनट पर आग लग गयी. बाओयुआनफेंग पोल्टरी कंपनी इस बूचड़खाने की मालिक है.
बचाव मुख्यालय के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गयी. चीनी संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि हादसे में जिंदा बचे लोगों के अनुसार दुर्घटना के समय वहां तीन सौ लोग काम कर रहे थे.
हादसे में जिंदा बचे लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाके की आवाज सुनी और फिर काला धुआं निकलते देखा. उन्होंने बताया कि लगभग एक सौ कर्मी संयंत्र से निकलने में सफल रहे. जब आग लगी तब संयंत्र का दरवाजा बंद था.
बचाव का काम अभी जारी है. बचाव बल के सूत्रों ने बताया कि जिस जगह आग लगी उस जगह की जटिल अंदरुनी संरचना और बाहर निकलने की जगह के छोटे होने की वजह से बचाव काम में मुश्किलें आ रही हैं. मीडिया में आ रही रिपोर्टो के अनुसार आग में अभी और लोग फंसे हुए हैं. फंसे लोगों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चला है.