इसलामाबाद:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के एक विधायक राणा जमील हसन का अपने परिवार के साथ इसलामाबाद जाते समय मध्य पंजाब के पिंडी भटियान इलाके में तालिबान ने अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक अपहर्ताओं ने हसन की पत्नी को पांच करोड़ रुपये फिरौती का इंतजाम करने के फरमान के साथ छोड़ दिया. उन्होंने उनकी पत्नी को दो दिन के अंदर फिरौती नहीं देने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी.
इस घटना का संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने पुलिस महानिरीक्षक को पंजाब विधानसभा के सदस्य की सुरक्षित रिहाई के लिए कदम उठाने को कहा है. पुलिस महानिरीक्षक ने इस घटना की जांच के लिए दो टीमें बनायी हैं. अपराध जांच एजेंसी के अधीक्षक उमर विर्क ने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा, हम हसन के अपहरण में टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान) की संलिप्तता से इनकार भी नहीं कर रहे. एक अन्य घटना में टीटीपी ने लाहौर के रक्षा क्षेत्र से एक आइएसआइ को कथित रूप से अगवा कर लिया और उनके परिवार से 20 करोड़ फिरौती मांगी. अपहर्ताओं ने परिवार को फिरौती का इंतजाम करने वरना उनका शव लेने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. पुलिस ने टीटीपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.