25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने कहा, अमेरिका अपने युद्धबंदियों को स्वदेश लाने के लिए प्रतिबद्ध

वॉशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका अपने युद्धबंदियों को स्वदेश लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बीच उनके प्रशासन ने तालिबान द्वारा करीब पांच साल तक बंधक बना कर रखे गए एक अमेरिकी सैनिक की रिहाई के बदले में गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र से पांच बंदियों को रिहा कर दिया है. […]

वॉशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका अपने युद्धबंदियों को स्वदेश लाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बीच उनके प्रशासन ने तालिबान द्वारा करीब पांच साल तक बंधक बना कर रखे गए एक अमेरिकी सैनिक की रिहाई के बदले में गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र से पांच बंदियों को रिहा कर दिया है.

ओबामा ने सार्जेन्ट बोवे बेर्गडाहल की रिहाई के बाद कल कहा ‘‘हम अफगानिस्तान में युद्ध के समापन के लिए तथा गुआंतानामो बे हिरासत केंद्र को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन हम अपने युद्धबंदियों को स्वदेश लाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.’’ उन्होंने बताया ‘‘हमारी सेना में यह हमारा नैतिक दायित्व है और हमारा वादा भी.’’ सार्जेन्ट बोवे बेर्गडाहल करीब पांच साल तक तालिबान की कैद में था और लंबी बातचीत के बाद उसे रिहा कर दिया गया. इस बातचीत में कतर ने मध्यस्थता की थी.

ओबामा ने कहा ‘‘मैं सोचता हूं कि कई सैनिक लापता हैं. इसीलिए हम भूलने वाले नहीं है और न ही हम उनकी तलाश का काम बंद करेंगे.’’ राष्ट्रपति ने कहा ‘‘हम उन अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए भी प्रतिबद्ध हैं जिन्हें विदेशों में अन्यायपूर्वक हिरासत में लिया गया. वह लोग भी अपने परिवारवालों के साथ मिलने के हकदार हैं जैसा कि सार्जेन्ट बोवे बेर्गडाहल जल्द ही अपने परिजन से मिलने वाला है.’’

जब ओबामा ने यह बात कही तब सार्जेन्ट बोवे बेर्गडाहल के अभिभावक उनके साथ ही थे. राष्ट्रपति ने कहा ‘‘कमांडर इन चीफ के तौर पर मुङो उन सैनिकों पर गर्व है जिन्होंने सार्जेन्ट बोवे बेर्गडाहल का पता लगाया और उसे सुरक्षित ले आए. ये सैनिक अदम्य साहस के साथ पूर्ण पेशेवर हो कर काम करते हैं और उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें