इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बना कर आतंकवादियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट से कम से कम दो सैनिकों की मौत हो गई और अन्य तीन घायल हो गये.
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा पर नौशेर किला के नजदीक आतंकवादियों द्वारा बम विस्फोट किए जाने से दो सैनिकों की जान चली गई और अन्य तीन घायल हो गये. पुलिसकर्मियों और बचाव दल के सदस्यों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. पूरे इलाके को घेर लिया गया है.