लंदन : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रतिष्ठित एडिनबर्ग विश्वविद्यालय ने डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि प्रदान की है. विश्वविद्यालय ने आज कहा, विश्वविद्यालय के प्राचार्य और कुलपति टिमोथी ओशेया की ओर से मानद उपाधि प्रदान की गई.
यह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में योगदान तथा भारत को 2020 तक विकसित राष्ट्र में तब्दील करने में मदद को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को सम्मान दिया गया है. साल 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे कलाम ने बीते 15 मई को डिग्री प्राप्त की. इस दौरान उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया है.
इस मौके पर कलाम ने कहा, मैं इससे खुश हूं कि इस संस्थान का मुख्य लक्ष्य स्कॉटलैंड में बडे पैमाने पर भारत की जागरुकता को बढ़ावा देना और भारत के साथ स्कॉटलैंड के सांस्कृतिक, कारोबारी एवं शिक्षण संबंधों को निर्माण करना है.