तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद आज एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए और उनके हेलीकाप्टर को पूर्वोत्तर हिस्से में आपात स्थिति में उतारना पड़ गया.
ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इस हादसे में वह बाल बाल बच गये. वेबसाइट प्रेसीडेंट डॉट आईआर के मुताबिक डॉ. अहमदीनेजाद और कई अन्य अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त हो गया लेकिन पायलट विमान को सुरक्षित उतारने में सफल रहा.
वह पूर्वोत्तर ईरान के एक पर्वतीय क्षेत्र में एक स्थानीय परियोजना का उद्घाटन करने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. वेबसाइट पर बताया गया है, खुदा के फजल से राष्ट्रपति और उनके साथ मौजूद अधिकारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. हेलीकॉप्टर उतरने के बाद राष्ट्रपति ने परियोजना का उद्घाटन किया और फिर कार से तेहरान लौट गए. बहरहाल, दुर्घटना कैसे हुई ,इस बारे में और अधिक ब्योरा नहीं मिल पाया.