23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में तूफान से 12 लोगों की मौत

शिकागो : अमेरिका के मध्य पश्चिम में तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. ओकलाहामा राज्य में एक बार फिर आए तूफान के कारण पिछले महीने आये भीषण तूफान से जगह- जगह फैले मलबे की सफाई का काम बाधित हुआ है. शुक्रवार की रात […]

शिकागो : अमेरिका के मध्य पश्चिम में तूफान से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी है जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

ओकलाहामा राज्य में एक बार फिर आए तूफान के कारण पिछले महीने आये भीषण तूफान से जगह- जगह फैले मलबे की सफाई का काम बाधित हुआ है. शुक्रवार की रात आयी तेज हवाओं, भारी बारिश और ओलावृष्टि से ओकलाहामा शहर और आसपास के इलाकों में जनजीवन पर भारी असर पड़ा है.

ओकलाहामा के अस्पताल सूत्रों ने राज्य में नौ लोगों के मरने की बात कही और कहा कि इनमें से पांच की पहचान नहीं हुई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मिसौरी राज्य मेें तूफान के चलते आयी बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी.

समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार बाढ़ की वजह से कुछ जगहों पर सड़कें लबालब पानी से भर गयी हैं और कारें पानी में डूबी नजर आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें