तोक्यो : जापान की राजधानी तोक्यो में आज सुबह आए जबर्दस्त भूकंप से इमारतें हिल गईं. इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई. घटना में 17 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने सुनामी की आशंका से इनकार किया है. भूकंप से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय मीडिया के अनुसार भूकंप से 17 लोग घायल हुए हैं.
एक रिपोर्टर के अनुसार अलमारियों से सामान गिर गया और फर्नीचर फैला हुआ था. जापान के मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र मध्य टोक्यो के दक्षिण पश्चिम में स्थित इजु ओशिमा द्वीप के पास रहा. भूकंप भारतीय समयानुसार रात्रि 01:48 बजे आया.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.0 थी. पहले यह 5.8 बताई गई थी. भूकंप 155 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. मार्च 2011 में उत्तरी जापान में आए 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद यह सबसे बड़ा भूकंप है. 2011 के भूकंप से सुनामी आ गई थी और फुकुशिमा परमाणु संकट पैदा हो गया था.