शिकागो : अमेरिका में एक दर्दनाक घटना के तहत, 14 साल की एक लडकी ने एक लडके को लेकर फेसबुक पर हुए झगडे में दिनदहाडे एक हमउम्र लडकी की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने कहा कि दो लडकियों के बीच एक लडके को लेकर फेसबुक पर झगडा हो गया और एक लडकी ने साउथसाइड शिकागो में दूसरी लडकी की गोली मारकर हत्या कर दी. ‘शिकागो ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि एंडिया मार्टिन की उसके घर के बाहर झगडे में गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक छात्रा को कल किशोर अदालत में इंडिया की हत्या के आरोप में पेश किया गया.