23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में तूफान से 16 लोगों की मौत

ढाका : बांग्लादेश के उत्तरी और पश्चिमोत्तर हिस्सों में आए मौसमी तूफान के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 1,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. तूफान प्रभावित इलाकों में आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, तूफान कालबोईशाखी का नोटरोकोना जिले में खासा असर हुआ […]

ढाका : बांग्लादेश के उत्तरी और पश्चिमोत्तर हिस्सों में आए मौसमी तूफान के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और करीब 1,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. तूफान प्रभावित इलाकों में आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, तूफान कालबोईशाखी का नोटरोकोना जिले में खासा असर हुआ है जहां छह लोग मारे गए. उन्होंने कहा, मारे गए लोगों में एक महिला और उसके तीन नाबालिग बेटे शामिल हैं. तूफान के कारण कल देर रात मकान की छत ढहने से इनकी मौत हुई.

अधिकारी ने कहा, इसी इलाके में तूफान के कारण तीन अन्य लोगों की मौत हो गई. सुनामगंज इलाके में कल सुबह तूफान में चार लोग मारे गए. गोआलांदा इलाके में एक मछुआरे की मौत हो गई. तूफान के कारण बिजली के खम्भे गिर गए और कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई. पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में नौका सेवाओं को निलंबित कर दिया गया. तूफान के कारण करीब 1,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें