स्लावयांस्क : यूक्रेन में रुस समर्थकों द्वारा एक अंतर्राष्टरीय पर्यवेक्षक का अपहरण किए जाने की घटना के बीच अमेरिका और यूरोपीय संघ आज रुस पर नये प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं. यूरोपीय संघ ने अपने 28 सदस्य देशों के शीर्ष अधिकारियों की आज एक बैठक की है जिसमें रुस पर नये प्रतिबंध लगाने को चर्चा होगी. इन नये प्रतिबंधों में संपत्ति और यात्रा से संबंधित प्रतिबंध शामिल हैं.
यूरोपीय शक्तियां इस मुद्दे पर अमेरिका और समूह जी7 के साथ मिलकर सप्ताहांत तक रुस पर नए प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही हैं. कुछ दिन यूक्रेन ने रुस पर आरोप लगाया था कि वह तृतीय विश्व युद्ध को बुलावा दे रहा है. जी7 में यूरोप के ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली के साथ-साथ कनाडा और जापान भी शामिल हैं.
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि नये प्रतिबंध रुस के रक्षा उद्योग और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की करीबी कंपनियों और व्यक्तियों को ही प्रभावित करेंगे. अपने एशिया प्रवास पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रुस को अलग-थलग करने के लिए साझा प्रयासों की जरुरत बतायी.