लंदन: प्रवासी भारतीय द्वारा स्थापित एक होटल कंपनी ने आठ साल में भारत में 100 पारिस्थितिकी अनुकूल होटल खोलने की योजना बनाई है.इको होटल्स यूके पीएलसी की प्रवर्तक कंपनी रेड रिबन ऐसेट मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी सुचित पुनोज ने कहा ‘‘हम जिस पहले बाजार में प्रवेश कर रहे हैं वह भारत का वृद्धि कर रहा बाजार है जहां होटल कक्ष की मांग सबसे अधिक बढ रही है.’’
उन्होंने कहा ‘‘कंपनी :भारत में: 2022 तक 10,000 कमरे तैयार करना चाहती है जिसका अर्थ होगा 100 होटल खोलना जिनमें औसतन 100 कमरे होंगे.’’ इको होटल्स यूके पीएलसी ने विश्व का पहला कार्बन उत्सर्जन रहित होटल ब्रांड बनाया है.रेड रिबन ऐसेट मैनेजमेंट पुणो के इंडापुर में अपनी इस्पात मॉड्यूलर फैक्टरी स्थापित कर रही है जो 2015 से उत्पादन शुरु करेगी और इसकी सालाना क्षमता 30 होटल बनाने की होगी.